मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने दिया केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी के नेतृत्व में बुधवार को रंका मोड़ स्थित इंदिरा गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि मनरेगा जो महात्मा गांधी के नाम से यूपीए सरकार ने वर्ष 2005 में एक रोजगार गारंटी के तहत गरीबों के कल्याण के लिए लाया गया था, केंद्र सरकार उसका नाम बदलकर उसे कमजोर करने का प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को पूरा विश्व नमन करता है, लेकिन इस योजना का नाम बदलकर गोडसेवादी पार्टी के लोग बापू का अपमान कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि जिनके भीतर आत्मा नहीं होती, वे न महात्मा में विश्वास करते हैं और न परमात्मा में. जिन्होंने पूजनीय महात्मा गांधी के सत्य, संघर्ष और त्याग को जीवन भर नकारा है, वे उनकी विरासत को कैसे समझ सकते हैं. जिला उपाध्यक्ष राम करेश चौबे ने कहा कि यह लड़ाई सत्य के प्रयोग और असत्य के दुरुपयोग के बीच में है. जिन्होंने राम-नाम को शक्ति माना, उनके नाम और विचार मिटाकर रामराज्य लाने का झूठ बोलने वाले निरंतर पतन की ओर बढ़ रहे हैं. इस अवसर पर त्रिपुरारी सिंह ने कहा कि मनरेगा में राज्यों पर खर्च का बोझ डालकर गरीब-विरोधी भाजपा सोच इस ग्रामीण आजीविका योजना को भीतर-ही-भीतर खत्म करना चाहती है. इस मौके पर आजाद अंसारी, उमेश त्रिपाठी, खालिद अशरफ़, योगेन्द्रनाथ चौबे, बृजेन्द्र चौधरी, क़ियाम अंसारी, मनोज गुप्ता, जवाहर चौधरी, संतोष गुप्ता,ऋषभ चंद्रवंशी,नसीम अंसारी,रमेश टुडू,गोलू राम,गुड्डू तिवारी,शौकत,रत्नेश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

