10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर दिया धरना, मंत्री ने दिया ये आश्वासन

पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर दिया धरना

jharkhand news, garhwa news गढ़वा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में नियमित व स्थायीकरण की मांग को लेकर रविवार को पलामू प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर धरना दिया. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर धरना स्थल पर पहुंच कर पारा शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया.

इस अवसर पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पारा शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार पारा शिक्षकों के प्रति संवेदनशील है. जल्द ही पारा शिक्षकों का मांग को पूरा करते हुए नियमित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक घंटे तक अष्ट मंडल कमेटी के सदस्यों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ पुनः वार्ता कर मामला को निबटा लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वादा नहीं कार्यों पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारा शिक्षकों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं. कहा कि पारा शिक्षक सहित झारखंड राज्य अनुबंध कर्मियों को सरकार स्थायी करने को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार दमनकारी एवं हिटलर की सरकार थी, जिसका परिणाम उसे भुगतना पड़ा.

लेकिन वर्तमान हेमंत की सरकार एक संवेदनशील सरकार है. जिसे जल्दी पारा शिक्षकों का सभी समा समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. उन्होंने पारा शिक्षकों का रुका हुआ मानदेय एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने की बात कही. इसके पूर्व धरना को संबोधित करते हुए अष्ट मंडल कमेटी के सदस्य प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने कहा कि विगत 18 वर्षों से पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. वर्तमान सरकार ने तीन महीने के अंदर स्थायी करते हुए वेतनमान देने का वायदा किया था. लेकिन एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पारा शिक्षकों का समस्याओ का समाधान नहीं हुआ.

दशरथ ठाकुर ने कहा कि पारा शिक्षकों का धैर्य समाप्त होने को है. अगर 10 फरवरी तक पारा शिक्षकों के स्थाई समाधान नहीं निकलता है, तो चरणबद्ध आंदोलन करने पर विवश होंगे. धरना स्थल पर पहुंचे मिथिलेश ठाकुर को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें राज्य के 65000 पारा शिक्षको का स्थायीकरण करते हुये वेतनमान देने, अप्रशिक्षित एवं एनसी अंकित पारा शिक्षकों को विगत 19 महीना का मानदेय भुगतान करने, पलामू के नौडीहा छतरपुर के 450 पारा शिक्षकों का मानदेय का भुगतान करने, पिछली सरकार ने पारा शिक्षकों पर हुए मुकदमे को वापस लेने तथा विसंगति को दूर करते हुए तथा बकाया मानदेय का भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल है. सभा की अध्यक्षता सूर्यदेव तिवारी व संचालन वीरेंद्र यादव ने किया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें