प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में भी अब बाइक व स्कूटर खरीदना काफी आसान और सुविधाजनक हो गया है. शहर के जेएमडी शोरूम ने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए फ्री होम डिलीवरी की सेवा शुरू की है. जिले पहली बार ऐसी सुविधा दी जा रही है. जेएमडी हीरो शोरूम के निदेशक मणिभद्र सिंह ने कहा कि गढ़वा में पहली बार बाइक और स्कूटर की होम डिलीवरी सेवा की शुरुआत की गयी है. इसका लाभ अब जिले के हर ग्राहक को मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस सुविधा का शुभारंभ शनिवार को गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड से किया गया. वहां के एक ग्राहक को उनकी पसंदीदा स्कूटर की डिलीवरी शनिवार को दी गयी. खास बात यह रही कि गढ़वा से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में कंपनी की टीम ने समय पर और सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित की. निदेशक मणिभद्र सिंह ने कहा कि जेएमडी हीरो न सिर्फ नई सुविधा दे रहा है, बल्कि ग्राहकों की सहूलियत के लिए कई अन्य विशेष ऑफर भी लेकर आया है. इनमें फ्री होम डिलीवरी जिससे ग्राहकों को अब शोरूम आने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में बाइक खरीदनेवाली विशुनपुरा की महिला ग्राहक बबिता देवी ने कहा कि सुविधा उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

