10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक सत्येंद्र तिवारी के पुत्र के तिलकोत्सव में पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर

गढ़वा की राजनीति में प्रतिद्वंदिता की मिसाल माने जाने वाले गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के बीच सोमवार की शाम अभूतपूर्व सौहार्द देखने को मिला

राजनीतिक दिग्गजों का लगा जमावड़ा फोटो :- गढ़वा. गढ़वा की राजनीति में प्रतिद्वंदिता की मिसाल माने जाने वाले गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के बीच सोमवार की शाम अभूतपूर्व सौहार्द देखने को मिला. मौका था विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के पुत्र नीतेश तिवारी के तिलकोत्सव समारोह का, जहां मिथिलेश ठाकुर ने अपनी राजनीतिक अदावत को दरकिनार कर आत्मीयता और राजनीतिक परिपक्वता की मिसाल पेश की. आमतौर पर यह देखा गया हैं सियासी टकराव के बाद ऐसे मौके पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के घर आने जाने की स्थिति नहीं रहती ,मगर इस समारोह में पूर्व मिथिलेश कुमार ठाकुर की उपस्थिति सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी, खासकर तब, जब दोनों नेताओं के बीच तीखी चुनावी टक्कर का इतिहास रहा है. 2019 के विधानसभा चुनाव में मिथिलेश ठाकुर ने ही सत्येंद्र नाथ तिवारी को शिकस्त दी थी. 2019 से 24 तक श्री ठाकुर राज्य के कद्दावर मंत्री रहे. 2024 के चुनाव में सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मिथिलेश ठाकुर को पराजित कर फिर से गढ़वा की सियासी जमीन पर अपनी वापसी की. इसके पूर्व में वर्ष 2009 और 2014 के चुनाव में गढ़वा विधानसभा से लगातार दो बार सत्येंद्र नाथ तिवारी ने जीत दर्ज की थी. गढ़वा विधानसभा में सत्येंद्र तिवारी की जीत की हैट्रिक को मिथिलेश ठाकुर ने ही रोका था ,मगर कल मिथिलेश ठाकुर का गर्मजोशी के साथ अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विधायक सत्येन्द्र तिवारी के घर पहुंचना गढ़वा की राजनीति में स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक बन गया. विधायक श्री तिवारी ने निमंत्रण दिया, और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने स्वयं कदम बढ़ाकर यह दिखाया कि व्यक्तिगत संबंध राजनीति से ऊपर होते हैं. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने समारोह में शामिल होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें और संदेश साझा किया उन्होंने लिखा: विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी जी एवं परिवारजनों से आत्मीय भेंट हुई और इस मंगल घड़ी पर पुत्र को उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं. पूर्व मंत्री श्री ठाकुर के इस आत्मीय कदम को ””””””””सियासी सौहार्द”””””””” की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा हैं , यह खबर तुरंत सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगी और लोगों ने पूर्व मंत्री के इस कदम की सराहना की.इस आयोजन में विधानसभा के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी,सासंद बीड़ी राम ,डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया,पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता आदि भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel