12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉफी विद एसडीएम में फुटवियर विक्रेताओं ने रखीं अपनी समस्याएं

कॉफी विद एसडीएम में फुटवियर विक्रेताओं ने रखीं अपनी समस्याएं

प्रतिनिधि, गढ़वा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सदर एसडीएम के नियमित साप्ताहिक कॉफी संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के फुटवियर (जूता–चप्पल व्यवसाय से जुड़े) डीलरों, उद्यमियों व दुकानदारों के साथ संवाद किया गया. कार्यक्रम में व्यवसायियों ने स्थानीय बाजारों में दुकान संचालन, फुटपाथ अतिक्रमण, भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों और व्यावहारिक समस्याओं को एसडीएम के सामने रखा. एसडीएम ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए नागरिक सुविधाओं को सुचारू रखने, बाजार क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रशासन-व्यवसायी समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करना और व्यवसायियों के लिए सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण विकसित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि संवाद के माध्यम से साझा समाधान निकालना है. कार्यक्रम के दौरान व्यापारी हित, लाइसेंसिंग, पार्किंग, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा तथा फुटपाथ प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.

आइये खुशियां बांटें में भागीदारी की पेशकश की

बैठक में पहुंचे ट्रेडर्स ने सामाजिक प्रशासनिक समन्वय से चल रही संवेदनशील पहल आइए खुशियां बांटें की प्रशंसा करते हुए इस अभियान में अपनी भागीदारी की पेशकश की. व्यवसायियों ने कहा कि वे लोग भी इस मुहिम के तहत जरूरतमंदों तक जूते, चप्पल व अन्य सामान पहुंचाना चाहते हैं. एसडीएम संजय कुमार ने उपस्थित सभी व्यापारियों, होलसेलरों व ट्रेड प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी सहभागिता से न केवल सामाजिक संवेदनशीलता का माहौल बनता है, बल्कि प्रशासनिक-सामाजिक समन्वय भी मजबूत होता है. बैठक में जामिया फुटवियर के प्रोपराइटर मोहम्मद मिशब उल हक, समाजसेवी राकेश पाल, गरीब नवाज शू स्टोर के प्रोपराइटर मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद अरमान, अजहरुद्दीन आदि ने कई महत्वपूर्ण सामाजिक-प्रशासनिक मुद्दों पर अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel