8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यातायात नियमों को पालन करें: पुलिस निरीक्षक

पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने मझिआंव अंचल अंतर्गत मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा थाना क्षेत्र वासियों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

मझिआंव. पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने मझिआंव अंचल अंतर्गत मझिआंव, कांडी एवं बरडीहा थाना क्षेत्र वासियों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है. इसलिए आप सभी अंचल क्षेत्र वासियों से अनुरोध है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें.उन्होंने कहा कि बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल नही चलायें. साथ ही नशे में बिल्कुल वाहन नहीं चलायें और यातायात नियमों का पालन करें.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नाबालिक बच्चे बाइक नहीं चलाएं वरना कार्रवाई की जायेगी. सभी पेट्रोल पंप मालिकों से अनुरोध है कि वे कृपया बिना हेलमेट पहने आये मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल ना दें.

एसपी ने डंडई थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की

गढ़वा. पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने मंगलवार को डंडई थाना में पुराने लंबित कांडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा उपरांत सभी अनुसंधानकर्ता को जल्द से जल्द सभी लंबित कांडों का निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये वारंटियों व अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने तथा गश्ती व्यवस्था मजबूत कर गुप्तचर तंत्र सक्रिय रखकर अपराध पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान थाना के विभिन्न पंजी का भी अवलोकन कर इसे अतिशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया. कांड समीक्षोपरांत पुलिस अधीक्षक ने थाना की साफ़ सफाई, थाना परिसर में आश्वासन के लिए उपलब्ध बैरकों का रखरखाव इत्यादि पर भी विशेष ध्यान दिया गया. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नीरज कुमार, डंडई थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel