11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीम बराज की हूटर प्रणाली को ठीक करें

शनिवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने संयुक्त रूप से सोन एवं कोयल नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

हूटर खराब रहने से ग्रामीणों को नहीं मिल पाती बराज के फाटक खोलने की जानकारी भारी बारिश को देखते हुए डीसी, एसपी ने सोन एवं कोयल नदी तट क्षेत्रों का किया निरीक्षण भीम बराज एवं सोन-कोयल संगम स्थल का भी अवलोकन किया वरीय संवाददाता, गढ़वा. जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए संभावित आपदा प्रबंधन की तैयारियों का आकलन करने के लिए शनिवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने संयुक्त रूप से सोन एवं कोयल नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय पदाधिकारियों ने संबंधित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सतर्क रहने और किसी भी संभावित आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व से तैयारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही नदी किनारे बसे ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की योजना तैयार रखने एवं आवश्यक संसाधनों को सक्रिय मोड में रखने के निर्देश दिया. भीम बराज व सोन-कोयल संगम स्थल का भी किया निरीक्षण जिले में हो रही लगातार वर्षा के मद्देनज़र जलस्तर में संभावित वृद्धि की स्थिति का आकलन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भीम बराज एवं सोन-कोयल नदी के संगम स्थल का अवलोकन किया गया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने यह पाया कि भीम बराज का फाटक खोलने से पूर्व हूटर बजाया जाना अनिवार्य है, ताकि डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में लोगों को पूर्व सूचना मिल सके. किंतु वर्तमान में हूटर यंत्र की तकनीकी खराबी के कारण यह कार्य संभव नहीं हो पा रहा है. जिससे फाटक खुलने पर नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने की स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भीम बराज में स्थापित हूटर प्रणाली के शीघ्र मरम्मत एवं पुनः क्रियाशील करने के लिए संबंधित एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और आमजन की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel