27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिनों में 8.27 लाख लोगों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा

आठ दिनों में 8.27 लाख लोगों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा

गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बुधवार को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए संचालित एमडीए राउंड को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक बुधवार को हुई. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में एमडीए कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार और जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद द्विवेदी ने बताया कि 10 से 25 फरवरी तक चलाये जाने वाले एमडीए कार्यक्रम में अबतक 8.27 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा एलबेंडाजोल और डीइसी खिलायी गयी है. इस वर्ष करीब 13.78 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके विरुद्ध 60 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यह दवा दो साल से कम उम्र वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अत्यंत बीमार व्यक्ति को छोड़कर शेष सबको खिलायी जानी है. इन जगहों पर दवा नहीं खिलायी जा सकी है : उन्होंने बताया कि इस दौरान रंका के दर्जी मुहल्ला, सोनार मोहल्ला तथा कल्याणपुर पंचायत के कई लोगों ने अभी तक दवा नहीं खिलायी जा सकी है. उन्हें दवा के फायदे के बारे में बताते हुए सेवन कराया जा रहा है. उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस के सभी ब्लॉक एमओआइसी और बीपीएम को समन्वय बनाकर सभी लोगों को जागरूक करते हुए दवा खिलाने की बात कही. जागरूकता के प्रयास : बताया गया कि फाइलेरिया कार्यक्रम के लिए सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की टीम पंचायती राज संस्थान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक व रात्रि चौपाल के जरिये लोगों को जागरूक कर रही है. ताकि बड़ी संख्या में लोग इस दवा का सेवन कर फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से खुद को तथा परिवार को भी बचाये एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. उपस्थित लोग : बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सभी ब्लॉक के एमओआइसी, जेएसएलपीएस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व पिरामल फाउंडेशन के सदस्य तथा गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज के प्राध्यापक समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें