गढ़वा. ज्ञान निकेतन कांवेंट स्कूल में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से चलाये जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन तथा आउटरीच जागरूकता कार्यक्रम के तहत सहिया मालती कुमारी एवं रीना देवी के नेतृत्व में फाइलेरिया की दवा सभी बच्चों को खिलायी गयी. विद्यालय के निदेशक मदन केसरी ने बच्चों को बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है. इसे आमतौर पर हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है. बुखार, हाथ पांव एवं शरीर के अन्य भाग में या उसके आसपास दर्द या सूजन इसके शुरुआती लक्षण हैं. बाद में पैरों व हाथों में सूजन हो जाता है. यह बीमारी क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होती है. यह दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा दिव्यांगता व कुरूपता लाने वाली बीमारी है. यह हाथ या पैर के अलावे और भी अंगों को प्रभावित करती है. इस बीमारी से यदि मुक्ति चाहते हैं, तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में दवाइयां निर्धारित समयानुसार दी जाती है. इसका सेवन आवश्यक रूप से करें तथा इससे बचाव के लिए अपने घर एवं पास पड़ोस के लोगों को उचित जानकारी दें. कार्यक्रम का संचालन खुर्शीद आलम ने किया. मौके पर उपप्राचार्य बसंत ठाकुर, वरिष्ठ शिक्षक संतोष प्रसाद, वीरेन्द्र साह, नीरा शर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश, सुनीता कुमारी, सरिता दुबे व मुकेश भारती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

