धुरकी. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ठीक से संचलान के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज जायसवाल, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान, की उपस्थिति में एक बैठक की गयी.इस दौरान उपस्थित किसानों को निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक फसल बीमा करने को लेकर जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया गया. इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज ने लोगों को बताया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हर पंचायत में चिह्नित स्थानों पर जाकर किसान अपना फसल बीमा कर सकते हैं. जिनको भी फसल की छति होगी उनका सही आकलन किया जायेगा उसके अनुरूप सरकार के प्रावधान के तहत प्रभावित किसानों को फसल बीमा मिलने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

