रमकंडा. प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों को बुधवार को आंशिक राहत मिली. प्रखंड के तीन दुकानों में कुल 550 बोरी यूरिया की आपूर्ति की गयी. जैसे ही ट्रक के आने की सूचना मिली, हजारों किसानों की भीड़ दुकानों पर उमड़ पड़ी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार, रमकंडा बाजार स्थित राजू साव की दुकान में 225 बोरी, रोहड़ा स्थित माही इंटरप्राइजेज में 225 बोरी और बैरिया में चंदन कुमार की दुकान में 100 बोरी यूरिया पहुंची. हालांकि कम आपूर्ति के कारण घंटों लाइन में लगने के बावजूद सैकड़ों किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा. किसानों का कहना है कि इस समय धान की फसल में यूरिया डालने का उपयुक्त समय है, लेकिन खाद की कमी और कालाबाजारी से उत्पादन प्रभावित हो रहा है. यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो फसल की बढ़वार पर सीधा असर पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

