15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने किया हंगामा

यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों ने किया हंगामा

प्रतिनिधि, श्री बंशीधर नगर क्षेत्र के किसान इन दिनों यूरिया खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं. शुक्रवार को गोसाईबाग मैदान में यूरिया से भरा एक ट्रक पहुंचा, जिसे सात डीलरों के बीच बांटा जाना था. लेकिन जैसे ही इसकी सूचना किसानों को मिली हजारों की संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गये और खाद के लिए जमकर हंगामा किया. किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए जब खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है, तभी यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही है और लाभ वास्तविक किसानों तक नहीं पहुंच रहा. कई किसानों ने बताया कि वे लगातार डीलरों के यहां चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. खाद की कालाबाजारी की जा रही है. करीब दो हजार से अधिक किसानों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और गंभीर स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंच कर किसानों शांत कराया गया. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सभी जरूरतमंद किसानों को पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिये मजबूर होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel