डीसी ने कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा
गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं संबंधित अधिकारियों को योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही स्थल भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने और योजनाओं को जनहित की प्राथमिकता मानते हुए पूर्ण गंभीरता से निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में विशेष रूप से छात्रवृत्ति योजनाओं, साइकिल वितरण, आवासीय विद्यालयों की स्थिति और छात्रावासों की मरम्मत से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने निर्देश दिया. वहीं डीसी ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जमीनी स्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें . बैठक में प्री-मैट्रिक व पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, बिरसा आवास योजना, धुमकुड़िया भवन निर्माण योजना, वन अधिकार अधिनियम-2006, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, सरना व कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रावासों का जीर्णोद्धार कार्य, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अनूसूचित जाति ,जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सहायता, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का निर्माण, कल्याण/आवासीय विद्यालयों में रिक्तियों की स्थिति की समीक्षा की गयी.
प्रस्तुत की गयी विस्तृत रिपोर्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने योजनावार विस्तृत रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की, जिसमें योजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्राप्त लक्ष्य, अब तक की उपलब्धियां और शेष कार्यों की जानकारी साझा की गयी. बैठक में तय किया गया कि सभी योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जायेगी और निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश आदि मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है