भंडरिया. प्रखंड मुख्यालय के जोगियामठ टोला ढापनपानी में गुरूवार देर रात हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर किसानों की खड़ी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड तेवाली व जोनीखाड गांव में गुरुवार को पहुंचा. लोगों ने मसाला जलाकर व टीना बजाकर हाथियों को गांव से भगा दिया. इसके बाद हाथियों ने जोगियामठ पहुंचकर किसानों के खेतों में उत्पात मचाया. हाथियों ने भंडरिया निवासी चंद्रिका प्रजापति, मुंद्रिका प्रजापति, भोला प्रजापति, उमेश प्रजापति, अरुण प्रजापति, अवधेश प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति, रमेश प्रजापति, विजय सिंह,सूरज देव सिंह, त्रिभुवन सिंह, विनय सिंह, विश्वनाथ सिंह, बालकुमार सिंह, और सुरेश प्रजापति सहित अन्य किसानों की तीन से चार एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से फसल की क्षति का मुआवजा देने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

