कपराठ और चकरी गांव में तीन दिन से हाथियों का उत्पात प्रतिनिधि, डंडई डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत के कपराठ और चकरी गांव में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों का झुंड फसलों को रौंदने के साथ-साथ किसानों के मोटर पंप और घरों में तोड़फोड़ कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से हाथियों का झुंड गांव में घुसकर धान और मक्का की फसल बर्बाद कर रहा है. गुरुवार रात करीब 9 बजे कपराठ गांव निवासी रविंद्र के घर को हाथियों ने तोड़ दिया. वहीं सुनेश्वर सिंह की तीन एकड़ धान की फसल को हाथियों ने पूरी तरह रौंद दिया. इसके अलावा बसंती देवी की तीन एकड़, बिहारी सिंह की एक बीघा औरशिवमंगल सिंह के खेत में लगी करीब 15 कट्ठा धान व मक्का की फसल भी बर्बाद कर दी गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद वन विभाग की टीम सक्रियता नहीं दिखा रही है, जिसके कारण हाथियों का झुंड गांव में आकर उत्पात मचा रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों को जल्द से जल्द जंगल की ओर खदेड़ा जाए और फसल की क्षति का मुआवजा दिया जाये. प्रावधान के अनुसार मुआवजा मिलेगा : रेंजर रेंजर गोपाल चंद्रा ने बताया कि जिन-जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उसका अंचलाधिकारी सहित विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मुआयना किया जायेगा. इसके बाद उक्त किसान को अविलंब सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

