चिनिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पुनवाडीह टोला और भुइयां टोला में शनिवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने रमयाद सिंह, शिवलाल सिंह, गेधल कोरवा, अब्दुल सत्तार अंसारी, दिनेश सिंह, राजेश्वर सिंह और रविंद्र सिंह के खेतों में घुसकर करीब पांच एकड़ में लगी धान की फसल चौपट कर दी. पीड़ित किसानों ने वन विभाग से फसल की क्षतिपूर्ति की मांग की है. सूचना पाकर प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों की फसल क्षतिग्रस्त हुई है, वे कागजात जमा करें, उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

