मानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को मेन्यू के अनुसार नहीं मिल रहा भोजन नंद कुमार, रंका सरकार प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार प्रयासरत है पर विद्यालयों में जमीनी हकीकत कुछ और ही है. रंका के मानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों को मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं मिलता है. इस विद्यालय में बच्चों की थाली से अंडा गायब है. वहीं सोयाबीन बड़ी युक्त भेज पुलाव, छोला या चना की सब्जी, सलाद, आचार व पापड़ भी नहीं मिलता है. इस विद्यालय में कुल 480 बच्चे नामांकित हैं. बच्चों ने बताया कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को अंडा उपलब्ध कराना रहता है. सोमवार को अंडा कड़ी व शुक्रवार को अंडा उबालकर बच्चों को दिया जाना है, परंतु इस विद्यालय में अंडा मिलता ही नहीं है. अंडा के बदले बच्चों को केला दिया जाता है. मेन्यू के अनुसार जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें केला देना है. बच्चों ने बताया कि उन्हें न अंडा कड़ी मिलती है और न अंडा उबालकर दिया जाता है. बच्चों ने बताया कि महीने में एक-दो बार उबाला हुआ अंडा मिलता. छात्रों को सिर्फ दाल-भात, सब्जी और खिचड़ी-चोखा ही मिलता है. बच्चों ने बताया कि खिचड़ी हरी सब्जी व पालक डालकर बनाना है. परंतु पौष्टिक भोजन के लिए खिचड़ी में हरि सब्जी व पालक साग नहीं डाला जाता है. मध्याह्न भोजन का मेन्यू मेन्यू के अनुसार सोमवार को चावल दाल, हरी सब्जी, अंडा कड़ी व शाकाहारी के लिए मौसमी फल, मंगलवार को चावल, छोला या चना की सब्जी और सलाद, बुधवार को हरी सब्जी, सोयाबीन बड़ी युक्त भेज पुलाव व दाल, गुरुवार को चावल, दाल, चोखा व हरी सब्जी युक्त भुजिया, शुक्रवार को चावल, दाल, हरी सब्जी व उबला अंडा, शाकाहारी के लिए मौसमी फल, शनिवार को खिचड़ी (हरी सब्जी, पालक युक्त), चोखा, आचार व पापड़ देना है. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी चौधरी कहा कि सरकार प्रति अंडे के लिए 6 रुपये देती है. परंतु दुकान में 8 रुपये का एक अंडा मिलता है. इस कारण बच्चों को सप्ताह में दो दिन खिलाना संभव नहीं है. सप्ताह में एक दिन अंडा व एक दिन केला दिया जाता है. जांच कर की जायेगी कार्रवाई: बीपीओ बीपीओ रवि कुमार ने कहा कि बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा निश्चित रूप से देना है. वैसे बच्चे जो अंडा नहीं खाते हैं उन्हें मौसमी फल देना है. ऐसा नहीं होने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

