11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू कर रहे डॉक्टर: सिविल सर्जन

गढ़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया यूनिवर्सल हेल्थ कैंप का आयोजन

गढ़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया यूनिवर्सल हेल्थ कैंप का आयोजन प्रतिनिधि, गढ़वा जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़वा में एक यूनिवर्सल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 14 सदस्यीय पीएलवी (पैरालीगल वालंटियर) की टीम ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी और बीपीएल गौरव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि सभी डॉक्टर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी मरीज को कोई परेशानी होती है, तो वह चिकित्सकों से संपर्क कर सकते हैं. अस्पताल के डॉक्टर मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्यांगों के लिए एक विशेष शिविर लगाने की योजना बनायी जा रही है, ताकि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति चिकित्सा सेवा से वंचित न रहे. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, जो सरकार की प्राथमिक योजना है, और इसे सभी को मिलकर लागू करना है. इस दौरान एलएडीसी के अध्यक्ष प्रवीण साहू ने डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पीएलवी मुरली श्याम तिवारी ने विधि सेवा प्राधिकरण के कार्यों और इसके महत्व के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन खासतौर पर उन गरीब और उपेक्षित ग्रामीण लोगों के लिए किया जा रहा है, जो चिकित्सा सेवाओं के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते हैं और जागरूकता की कमी के कारण सही जानकारी नहीं पा पाते. शिविर में 110 मरीजों का हुआ इलाज इस शिविर में तकनीशियन रणजीत सिन्हा, नलिन सिन्हा, और सबी तबस्सुम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर में कुल 110 मरीजों का इलाज किया गया. इस अवसर पर पीएलवी उमाशंकर दुबे, संगीता सिंह, यशवंत कुमार मिश्रा, अरविंद तिवारी, उदय कुशवाहा, रमाशंकर चौबे तृप्ता भानु, रविंद्र पाठक, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, और पिंकी कुमारी ने सक्रिय योगदान दिया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सिद्धी उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, ओंकारनाथ तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel