कांडी. कांडी प्रखंड कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बतो खुर्द के 27 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश व प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने संयुक्त रूप से साइकिल का वितरण किया. इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने बच्चे अपने अभिभावक के साथ बाइक पर बिना हेलमेट के न निकालें. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में मन लगाकर पढाई करें. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शाहिद अंसारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलाकांत पाठक, समाजसेवी बाबू खान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

