प्रतिनिधि, गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से चल रहा आइए खुशियां बांटें अभियान बुधवार को लगातार 11वें दिन भी जारी रहा. वितरण कार्यक्रम भीमखाड़ स्थित भुइयां टोली में आयोजित किया गया, जहां दलित समुदाय के 200 से अधिक बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजन को गर्म कपड़े प्रदान किये गये. भीमखाड़ गांव मेराल और मझिआंव के बीच स्थित है. बुधवार को टीम ने जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर उनके बीच स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी, मोजे और अन्य ऊनी वस्त्र वितरित किये. टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन अलग-अलग वंचित बस्तियों में चलाया जा रहा है, जहां प्रशासन, सामाजिक संगठनों और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक संवेदना और सहायता पहुंचाई जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी परिवार असहाय महसूस न करें.वितरण कार्यक्रम में कंचन प्रसाद, अनिल कुमार, अखिलेश राम, प्रिंस कुमार एवं कई स्थानीय नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

