कांडी. प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नेे ब्रह्म मुहूर्त में सतबहिनी पहुंचकर स्नान किया. इसके बाद सभी श्रद्धालु भक्त भगवती मंदिर सहित सभी नौ मंदिरों में पूजा अर्चना की. कुछ श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण किया. पुजारी प्रवीण पांडेय, नीतीश पाठक व आदित्य पाठक ने सभी को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनायी. मेला में सजे विभिन्न तरह की दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल विकास समिति के सचिव मुरलीधर मिश्र, असर्फी सिंह, रमेश तिवारी, अखिलेश प्रसाद, मुखिया पांडेय, संत हरिदास, देवी दयाल राम, पारसनाथ सिंह, निरंजन सिंह, अखिलेश सिंह आदि ने मेला की व्यवस्था संभाली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

