सांसद वीडी राम ने लोकसभा में बहुप्रतिक्षित परियोजना का मामला उठाया प्रतिनिधि, गढ़वा पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम ने शुक्रवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत गढ़वा जिले की बहुप्रतीक्षित सोन-कनहर पाइप लाइन सिंचाई परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की मांग उठायी. सांसद ने केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इस परियोजना को तत्काल पूरा करने का अनुरोध किया, ताकि क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिल सके. सांसद ने सदन में बताया कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में 1276 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को स्वीकृति दी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य गढ़वा जिले की भूमि को सिंचित करना था. हालांकि, राज्य सरकार की उदासीनता के कारण परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में एलएंडटी कंपनी द्वारा शुरू किया गया था. सांसद ने बताया कि इस परियोजना को मार्च 2022 तक पूरा किया जाना था, लेकिन समय पर कार्य पूरा नहीं होने के कारण कंपनी को विस्तार दिया गया है. अब इसे 30 जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सांसद ने चिंता जताते हुए कहा कि पंप हाउस बनाने के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं होने के कारण कंपनी कार्य पूरा नहीं कर पा रही है और परियोजना अभी भी अधूरी है. इसके अलावा, सांसद ने बताया कि परियोजना में देरी का एक प्रमुख कारण यह भी है कि कंपनी का लगभग 400 करोड़ रुपये का बिल भुगतान अभी भी लंबित है. बकाया राशि के कारण कंपनी ने कार्य की गति धीमी कर दी है, जिससे इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना का लाभ क्षेत्रीय किसानों को नहीं मिल पा रहा है. 18 प्रखंडों को मिलेगा लाभ सांसद ने इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे गढ़वा जिले की 22,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. यह परियोजना गढ़वा जिले के 20 में से 18 प्रखंडों में स्थित खेतों तक सिंचाई के पानी की आपूर्ति करेगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सांसद ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से इस परियोजना के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सक्रिय पहल करने की अपील की, ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके और यह परियोजना अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्यान्वित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

