पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात प्रतिनिधि, गढ़वा पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने पलामू संसदीय क्षेत्र में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति पर चर्चा की और क्षेत्र के समग्र सड़क विकास, कनेक्टिविटी विस्तार और उच्च गुणवत्ता वाले राजमार्गों के निर्माण से जुड़े अहम मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा. सांसद विष्णु दयाल राम ने मंत्री गडकरी से क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को शीघ्र प्राथमिकता देने का अनुरोध किया. उन्होंने सड़क परियोजनाओं का डीपीआर जल्द तैयार करने की मांग की और इन परियोजनाओं को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की प्राथमिकता सूची में शामिल करने की बात कही. सांसद ने जिन प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की उनमें एनएच-139 का फोरलेन का 22 किलोमीटर विस्तार सीलीदाग से पड़वा मोड़ तक करने की मांग की है. वहीं गढ़वा फोरलेन बायपास (एनएच-39) से रामानुजगंज तक लगभग 50 किलोमीटर सड़क का फोरलेन निर्माण और गढ़वा मझिआंव मोड़ से कांडी प्रखंड के श्रीनगर-पडुका ब्रिज तक लगभग 40 किलोमीटर सड़क का फोरलेन निर्माण की मांग की है. साथ ही सोन नदी पर पुल सहित सड़क निर्माण की मांग की गयी, जो एनएच-119 से जुड़ेगा. यह परियोजना पीएम गति शक्ति योजना में शामिल की जा चुकी है. रांची से वाराणसी कॉरिडोर में फ्लाइओवर निर्माण की मांग रांची से वाराणसी कॉरिडोर के अंतर्गत एनएच-39 के सेक्शन-3 (भोगू से शंखा तक डालटनगंज फोरलेन बायपास) पर दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स पर पोखराहा, जोड और सिंगरा के पास फ्लाइओवर निर्माण की मांग की गयी है. सांसद विष्णु दयाल राम ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सहमति व्यक्त की है. मंत्री गडकरी ने इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

