7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों से आवेदन लेने के लिए पंचायतों की तिथि निर्धारित

लाभुकों से आवेदन लेने के लिए पंचायतों की तिथि निर्धारित

झारखंड सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर शुरू किये गये मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता ने प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर की तिथि निर्धारित की है. कुंबा खुर्द व बिलासपुर पंचायत सचिवालय में तीन अगस्त को, हलीवंता कला व पिपरडीह पंचायत सचिवालय में चार अगस्त, चितविश्राम एवं नरही पंचायत सचिवालय में पांच अगस्त, कुशदंड एवं हुलहुला खुर्द पंचायत सचिवालय में छह अगस्त, गरबांध एवं भोजपुर पंचायत सचिवालय में सात अगस्त तथा कधवन एवं कोलझिंकी पंचायत सचिवालय में आठ अगस्त को शिविर लगाकर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं से आवेदन जमा कराया जायेगा. शिविर के सफल आयोजन के लिए कुंबा खुर्द पंचायत में जनसेवक ज्ञानचंद केशरी, बिलासपुर पंचायत में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, हलीवंता पंचायत में जनसेवक विकास कुमार, पिपरडीह पंचायत में कनीय अभियंता रविंद्र मिंज, चितविश्राम पंचायत में जनसेवक ज्ञान केशरी, नरही पंचायत भवन में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, कुशदंड पंचायत में जनसेवक विकास कुमार, हुलहुला खुर्द पंचायत सचिवालय में कनीय अभियंता रविन्द्र मिंज, गरबांध पंचायत में जनसेवक ज्ञान केशरी, भोजपुर पंचायत में प्रखंड समन्वयक पंचायती राज कौशल कुमार, कधवन पंचायत में जनसेवक विकास कुमार तथा कोलझिंकी पंचायत सचिवालय में कनीय अभियंता रविंद्र मिंज को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें