बड़गड़. प्रखंड संसाधन केंद्र बड़गड़ में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर अरुण बैठा ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन कुमार पात्र के विरुद्ध गाली गलौज एवं मारपीट से संबंधित मामले का एससी – एसटी थाना गढ़वा में प्राथमिकी दर्ज कराया है. डाटा एंट्री ऑपरेटर अरुण बैठा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि चार जुलाई 2025 को अपराह्न करीब 4:30 बजे गढ़वा के सहिजना रोड पीएचडी कॉलोनी शिव मंदिर के पास उनके आवास पर विभागीय कार्य को लेकर दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने गये हुए थे. इसी बीच सीपीडी प्रतिवेदन व मानदेय से संबंधित प्रतिवेदन तथा बच्चों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र से संबंधित प्रतिवेदन पर काउंटर साइन कराने हेतु बीइइओ द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गढ़वा भेजा गया. वहां पुनः फोन कर उन्हें जल्दी आवास पर वापस बुलाया गया. वे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जिला कार्यालय के कर्मी अजयजी को सौंपकर बीइइओ के आवास पर आ गया. इस दौरान उनके आवास पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रविशंकर कुमार एवं चिनिया के लेखापाल सर कंप्यूटर ऑपरेटर मानिकचंद गुप्ता उपस्थित थे. वहां पहुंचते ही बीइइओ कानन कुमार पात्र ने उन्हें डांटते फटकारते हुए उनसे दाखिला पंजी मांगने लगे. इस बीच उन्होंने उनके हाथ से गाली गलौज करते हुये दाखिला पंजी लेकर जप्त कर लिया तथा आवेश में आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अभद्र गाली गलौज करते हुए उन्हें आवास से बाहर निकालकर उनके साथ लफड़ थप्पड़ भी करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

