प्रतिनिधि, गढवा सदर एसडीएम सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम, नये मतदान केंद्रों का निर्माण, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति तथा सघन पुनरीक्षण की पूर्व तैयारियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता थे, वहां से कुछ मतदाताओं को हटाकर नये बूथ बनाये जा रहे हैं. पहले गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 455 मतदान केंद्र थे, अब 33 नए मतदान केंद्रों के अनुमोदन के बाद कुल संख्या 488 हो जाएगी. बैठक में प्रस्तावित विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की जानकारी प्रतिनिधियों को दी गयी और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया. साथ ही, राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे समय पर अपने स्तर से बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित कर पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान करें. बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों एवं आवश्यक सूचनाओं से भी प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

