20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी की जीवन की रक्षा में योगदान देना सबसे बड़ा मानव धर्म: एसपी

गढ़वा पुलिस केंद्र में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

गढ़वा पुलिस केंद्र में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

– एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों व नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की

– शिविर में 33 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

प्रतिनिधि, गढ़वा

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को गढ़वा पुलिस केंद्र में पुलिस विभाग ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने किया. एसपी ने भी इस दौरान रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान से जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है. किसी की जीवन की रक्षा में योगदान देना सबसे बड़ा मानव धर्म है. हम सभी को मिलकर रक्तदान को बढ़ावा देने की जरूरत है. एसपी ने पुलिसकर्मियों व नागरिकों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की, ताकि आपात स्थिति में किसी को रक्त की कमी न हो. एसपी ने कहा कि मानवीय मूल्यों की रक्षा में पुलिस विभाग सक्रिय योगदान दे रही है. शिविर में कुल 33 पुलिस पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में एसपी अमन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाइक, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव मंडल, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र संदीप कुमार, कांडी थाना प्रभारी अशफाक आलम, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत, खरौंधी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम, मझिआंव थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो आदि शामिल हैं. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी, डीपीएम गौरव कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी ललिना टोप्पो, लैब टेक्नीशियन प्रदीप कुमार, दयाशंकर ठाकुर, रूप देव सिंह, कृष्णा चौधरी, अशोक कुमार, रूबी कुमारी, कोमल कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel