खरौंधी. खरौंधी बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ मंगलवार को रैली निकालकर पुतला दहन किया. इसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता राहुल दुबे ने की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोट की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी इस बात का प्रमाण है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार का एजेंट बनकर देश के लोगों का वोट छिनकर लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में नवल यादव, राजेश्वर राम, रवि ठाकुर, रविशंकर रजक, संजय सिंखरवार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

