गढ़वा. मित्र मंडली समिति गढ़वा के सदस्यों ने गढ़वा सदर अस्पताल में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी मरीजों के बीच सामग्री बांटी. इस दौरान नवजात शिशुओं के गरम कपड़ा, स्वेटर, टोपी, मौजा का वितरण किया गया. साथ ही माताओं व अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के बीच चाय और ब्रेड का वितरण किया गया. समिति के सदस्यों ने बताया सभी मरीजों को सेवा प्रदान की गयी. इस अवसर पर सुनील गुप्ता, अजय आनंद, रवि केसरी, संतोष केसरी, प्रभु गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोनू केसरी, राजेश गुप्ता व आनंद केसरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

