7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह डीड राइटर्स से होगा संवाद

कल होगा काफी विद एसडीएम कार्यक्रम का आयोजन

कल होगा काफी विद एसडीएम कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के आगामी सत्र में मंगसवार को अनुमंडल क्षेत्र के डीड राइटर्स को आमंत्रित किया गया है. एसडीएम ने कहा कि दस्तावेज लेखक जिले के दूरदराज के लोगों से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं. वे क्षेत्र की भू-राजस्व, केवाला पंजीकरण और जमीन विवाद जनित समस्याओं के बारे में भी बेहतर फीडबैक दे सकते हैं. विधि व्यवस्था और क्षेत्र के विकास के लिए भी उनके सुझाव उपयोगी साबित हो सकते हैं. इसके अलावा उनकी निजी समस्याओं और शिकायतों को भी इस संवाद कार्यक्रम में सुना जायेगा. इसको अनुमंडल क्षेत्र के सभी डीड राइटर्स से उन्होंने अनुरोध किया कि वे आगामी मंगलवार 18 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे, सदर अनुमंडल कार्यालय, गढ़वा में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से भाग ले सकते हैं. इस सप्ताह के कार्यक्रम में दस्तावेज लेखन कार्य से जुड़े मुद्दों, चुनौतियों, पारदर्शिता एवं सुधारों पर संवाद होगा, ताकि राजस्व एवं पंजीयन संबंधी कार्यों को और अधिक समन्वित एवं व्यवस्थित बनाया जा सके. एसडीएम ने बताया कि इस कॉफी संवाद कार्यक्रम में हर सप्ताह बुधवार को समाज के अलग-अलग वर्गों को बुलाया जाता है किंतु इस बार अपरिहार्य कारण से यह कार्यक्रम मंगलवार को रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel