गढ़वा. बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में 12 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के नरेश यादव मंगल किशोर यादव, बुधन यादव, मीना देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के जगदीश यादव, शारदा देवी, शंभू यादव, सरस्वती देवी, भरत यादव, राजमणि देवी, रामसूरत यादव व नवरंग यादव शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष के नरेश यादव ने आरोप लगाया है कि वह 2009 में चंद्र बहादुर सिंह से जमीन की खरीदारी की थी. इसके बाद से वह उस जमीन पर लगातार खेती करते आ रहा था. गुरुवार को अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने लगे धान के फसल में नुकसान पहुंचाने लगे. विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष के शंभू यादव ने आरोप लगाया है कि वह भूमि उसे लाल पर्चा के तहत झारखंड सरकार ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

