13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे झारखंड-बिहार में प्रसिद्ध है गढ़वा का छठ पूजा : मिथिलेश ठाकुर

पूर्व मंत्री ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

पूर्व मंत्री ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब, छठ सेवा समिति सहिजना सहित कई छठ घाटों का भ्रमण किया और क्लबों के पदाधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आयोजन में जुटे लोगों को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया. उन्होंने कहा कि चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया है. गढ़वा के सभी क्लबों के पदाधिकारी, सदस्य व स्थानीय नागरिक तन, मन और धन से इस पर्व के आयोजन में लगे हुए हैं. यहां छठ की तैयारियां लगभग पंद्रह दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं और लोग दिन-रात मेहनत कर भव्य आयोजन को सफल बनाते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि गढ़वा का छठ पूजा न केवल झारखंड बल्कि पूरे बिहार-झारखंड क्षेत्र में अपने भव्य और अनुशासित आयोजन के लिए प्रसिद्ध है. दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु यहां का आयोजन देखने और इसमें भाग लेने आते हैं. क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी तत्परता से कार्य करते हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि छठी मईया और भगवान भास्कर की कृपा हम सब पर बनी रहे, यही मेरी कामना है. निरीक्षण के दौरान समाजसेवी राकेश पाल, बिनोद जायसवाल, जितेंद्र सिन्हा, सुनील केशरी, जगजीवन बघेल, चंदन जायसवाल, आशीष अग्रवाल, कंचन साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, मनीष जायसवाल, दिलीप गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता सहित सभी क्लबों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel