आरके पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, गढ़वा
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आरके पब्लिक स्कूल में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने कहा कि छठ चार दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान है, जिसमें विशेष नियमों का पालन किया जाता है. आजकल युवा रियल लाइफ से दूर होकर रील्स बनाने में रुचि रखते हैं, जिससे वे अपनी संस्कृति और संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सांस्कृतिक विकास होता है और उनकी जड़ें अपनी परंपराओं से जुड़ी रहती है. छठ पूजा प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और सूर्य देव की उपासना का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह पर्व स्वच्छता, सादगी और प्रकृति के साथ जुड़ाव का प्रतीक है. स्कूल के बच्चों के द्वारा छठ पर्व के पारंपरिक गीतों पर जीवंत झांकी ने लोगों को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया. प्राचार्य संतोष पांडेय ने बताया कि छठ पूजा प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और सूर्य देव की उपासना का प्रतीक है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आरकेवीएस बीएड कॉलेज गढ़वा के प्राचार्य डॉ चंद्रदीप पांडेय, अनुप कुमार पांडेय, श्वेता पांडेय, रश्मि शुक्ला, नंदलाल गुप्ता, सनोज यादव, इम्तियाज खान ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

