धुरकी. धुरकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एनीमिया मुक्त अभियान की शुरुआत 16 जून से हुई है. यह 21 जून तक चलेगा. इसके तहत कैंप का आयोजन विभिन्न स्कूलों में किया जा रहा है. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार ने बताया कि सिकल सेल स्क्रीनिंग का कार्य पीवीटीजी असिस्टेंट टीम आदिवासी इलाकों में कर रही है. साथ ही 16 जून से 26 जून तक विभिन्न पंचायत में हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाना है. इसमें टीबी, मलेरिया, सिकल सेल जांच,एनीमिया जांच आदि एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण प्रखंड के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके तहत निर्धारित समय पर आयोजित होने वाला कैंप के माध्यम से इस कार्यक्रम का ग्रामीण लाभ ले सकते हैं.बरसात को देखते हुये इस दौरान फैलने वाली बीमारी से बचाव व जागरूकता भी आयोजित कैंप के माध्यम से दी जायेगी और लोगों को बीमारी से बचने के लिये सुझाव दिया जायेगा. ग..प्रवेश परीक्षा का परिणाम प्रकाशित गढ़वा. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग नवम एवं ग्यारहवीं की ली गयी प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल विद्यालय के सभागार में प्रकाशित किया गया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी भवनाथपुर रवींद्र कुमार मेहता, प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश आर्या ने संयुक्त रूप से इसे प्रकाशित किया. प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज का दिन विद्यालय के इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है. क्योंकि पहली बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के पश्चात रिज़ल्ट को प्रकाशित कर वर्ग नवम एवं ग्यारहवीं में नामांकन लिया जायेगा. जो परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो गये हैं, वे विद्यालय में प्रवेश के बाद यहां अनुशासन में रखें, अन्यथा उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. इस मौके पर सुशील कुमार, मो मोकारिम, डॉ आनन्द कुमार, अनय कुमार गुप्ता, उदित नारायण चौबे, रोहित कुमार सिंह, रामू कुमार, तेरेसा बाखला, राकेश कुमार वर्मा, रणजीत बरनवाल, विकास कुमार, मोहम्मद फैज, अनामिका हेरेंज, दीपक कुमार तिवारी, सिद्धार्थ कुमार, अरविन्द मेहता, शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

