15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रामा सेंटर में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

श्रीबंशीधर नगर. राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी एवं स्वास्थ्य प्रतिनिधि आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल सात यूनिट रक्तदान किया गया. इसमें युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है और इसके माध्यम से कई जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करें. रक्तदान शिविर के दौरान चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पूरी तैयारी के साथ उपस्थित थी. पंजीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण और सुरक्षित रक्त संग्रहण की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायी है.मौके पर ब्लड बैंक कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार, एलटी प्रदीप कुमार, जीएमएम वंदना कुमारी , प्रीति कुमारी, सहायक बिपेश राज तमांग, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार,आयुष चिकित्सक राजिया सिद्दकी, एमपीडब्लू कौशलेश कुमार, शैलेश कुमार, सीएचओ अभय कुमार यादव, शशि जायसवाल सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel