केतार. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीजडीह के प्रांगण में गुरुवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पाचाडुमर के मुखिया श्याम सुंदर बैठा, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार पासवान व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कुल 58 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया श्याम सुंदर बैठा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि दूर-दराज के विद्यार्थी भी आसानी से विद्यालय तक पहुंच सकें और पूरी निष्ठा से शिक्षा प्राप्त करें. पंचायत समिति सदस्य राजकुमार पासवान ने कहा कि यह राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत आठवीं कक्षा में अध्ययनरत और पास कर चुके विद्यार्थियों को साइकिल दी जा रही है. ताकि वे नियमित रूप से स्कूल जा सकें. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अब विद्यार्थियों को साइकिल के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ता. विद्यालय में ही वितरण किये जाने से उनके समय की बचत हो रही है और पढ़ाई में और मन लग रहा है. इस मौके पर ग्रामीण बुद्धिराम राम, विनोद कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, मुरारी कुमार, राम पुकार पासवान सहित सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

