भवनाथपुर. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन भवनाथपुर पंचायत के उवि स्कूल के मैदान में किया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंदजी राम व सीओ शंभु राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया बेबी देवी, बीडीसी चन्दन ठाकर, सरिता देवी संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में सभी विभागों का कुल 1308 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 495, सर्वजन पेंशन योजना 75, राशन कार्ड 33,श्रम विभाग 8, आवास 353,मनरेगा ,स्वास्थ्य विभाग 120, अंचल 60, पशुपालन 15 आवेदन प्राप्त हुए. महिला बाल विकास विभाग द्वारा पांच गोद भराई और चार अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया एवं आठ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि का आवेदन प्राप्त हुआ. जबकि 16 जन वितरण प्रणाली के लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सक सत्येंद्र नारायण सिंह, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका रंजना कुमारी, प्रभारी सीआई इंतखाब आलम, सहायक राकेश सिंह, मनरेगा बीपीओ आनन्द कुमार रजक, पंचायत सचिव विकास कुमार,नवनीत कुमार, राजगीर राम, सतीश सिंह जेई प्रमेन्द्र विश्वकर्मा, वरुण कुमार, सहायक अभियंता प्रिंस सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर कौशल सिंह, चंदन कुमार, पंकज कुमार, कुंदन दुबे, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, रोजगार सेवक तहमीद अंसारी, परमानंद ठाकुर, दयानंद प्रजापति, किशोर कुमार, धर्मराज सिंह,मनोज कुमार,15वां वित समन्वयक कौशल कुमार बीटीएम राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

