11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान आरोग्य मंदिर चार दिन से बंद

एएनएम की पदस्थापना की उठी मांग

एएनएम की पदस्थापना की उठी मांग

केतार. प्रखंड क्षेत्र स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिछले चार दिनों से बंद होने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. केंद्र में पदस्थापित दोनों एएनएम के स्थानांतरण के बाद अब तक नए कर्मियों की नियुक्ति नहीं की गयी है. इस कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए दूर-दराज भटकना पड़ रहा है. मंगलवार को जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद के नेतृत्व में केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर पंसस राजकुमार पासवान, बीरबल राम, अमरेंद्र कुशवाहा और सूर्यनाथ मेहता समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थें. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल एएनएम की पदस्थापना कर केंद्र को पुनः चालू करने की मांग की. जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से सामान्य जांच से लेकर टीकाकरण तक प्रभावित हो रहा है. आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर बैठक संपन्न

केतार. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत रिस्पांसिव गवर्नेंस प्रोग्राम को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन प्रणाली को अधिक प्रभावी और जनोन्मुखी बनाना है. बैठक में विशेष रूप से ब्लॉक ओरिएंटेशन वर्कशॉप, ब्लॉक प्रोग्रेस रिव्यू, विलेज वर्कशॉप तथा विलेज विजन एंड एक्शन प्लान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि ग्राम स्तरीय चार दिवसीय आयोजन के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर समन्वय को बढ़ावा दिया जायेगा और संस्थागत क्षमताओं का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत गांवों की आवश्यकताओं, संसाधनों और विकास की प्राथमिकताओं का आकलन कर ठोस कार्ययोजना तैयार की जायेगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 एवं 11 सितंबर को ब्लॉक प्रोसेस लैब, 12 और 13 सितंबर को विलेज वर्कशॉप, 16 से 20 सितंबर तक विलेज विजन इंडक्शन प्लान प्रिपरेशन तथा 2 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel