24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल नौ केंद्रों पर तंबाकू निषेध संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये.

भंडरिया. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल नौ केंद्रों पर तंबाकू निषेध संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. इन कार्यक्रमों के तहत तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिए प्रचार किया गया तथा प्रभात फेरी भी निकाली गयी. इस अवसर पर डॉ एसआइ. खान, अजय सिंह पटेल, सीएचओ दीपक नारोलिया, संगीता टोपनो, सरोज खाखा, एएनएम आश्रिता बाड़ा और अजींता कुजूर ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आमजन को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया.वहीं, बड़गड़ क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बड़गड़ के सरकारी अस्पताल में हुए कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों को नशामुक्त जीवन जीने की शपथ दिलायी गयी.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा, तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी सहित कई घातक बीमारियों का प्रमुख कारण है. युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel