19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन

जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिन

डीएवी मॉडल स्कूल गढ़वा स्थित आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास गढ़वा इकाई की ओर से आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर सुबह 5:30 बजे से सात बजे तक योग कक्षा का संचालन योग शिक्षक उपकार कुमार गुप्ता ने किया. इसके बाद साधकों के बीच जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का परिचय योग विस्तारक सुशील केसरी ने किया. इसमें हरसिंगार, भूमि आंवला, गिलोय, एलोवेरा, मीठा नीम (कढ़ी पत्ता), लेमनग्रास, नागदोन, पत्थरचट्टा, पोई, उड़ेल, कनेर एवं अन्य कई फूल वाले पौधों का विस्तृत परिचय देकर उसकी उपयोगिता और उसके प्रयोग की विधि बतायी गयी. साथ ही सभी लोगों के बीच पौधों का वितरण किया गया. इसके बाद आयोजित यज्ञ का संचालन सुशील केसरी ने किया. यज्ञ के मुख्य यजमान संगीता गुप्ता एवं योग शिक्षक उपकार कुमार गुप्ता रहे.

उपस्थित लोग : मौके पर पतंजलि योग समिति के राज्य सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी, भारत स्वाभिमान न्यास ट्रस्ट के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण दुबे, राज्य मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, गढ़वा जिला मीडिया प्रभारी आनंद चौबे, किसान पंचायत अध्यक्ष शिवकुमार साहू, विमला देवी, योग साधक रामदास साहू, दिलीप शर्मा, सुरेंद्र केसरी, विजय सोनी, रीमा देवी, वीणा गुप्ता, अजीत तिवारी, संतोष चौबे, पूनम कांस्यकार, भोला अग्रवाल, अनुज केसरी ,संध्या केसरी व शीला देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें