मझिआंव कला निवासी संतोष कुमार ने शुक्रवार को अंचल पदाधिकारी कनक को पत्र लिखकर बोदरा और खरसोता गांव की खातीनी भूमि को ऑनलाइन कराने की मांग की है. इसके साथ ही, राजस्व कर्मचारी सीताराम बड़ाईक पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है. संतोष कुमार ने बताया कि 8 सितंबर 2025 को उन्होंने बोदरा गांव की 5 एकड़ 22.5 डिसमिल भूमि के ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी दस्तावेज अंचल कार्यालय में जमा किये थे, लेकिन कर्मचारी ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद, पूर्व सीओ प्रमोड कुमार से कागजात जांचवाने के बाद आवेदन को फिर से लॉगिंग में भेजा गया, लेकिन सीताराम बड़ाईक ने ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. जब संतोष कुमार ने यह राशि देने में असमर्थता जतायी, तो कर्मचारी ने आवेदन को एक महीने सात दिन तक अपनी लॉगिंग में रखकर खारिज कर दिया. संतोष ने आरोप लगाया कि उनके गोतिया राजेश कुमार, जो बोदरा गांव की भूमि बेच चुके हैं, अब सीताराम बड़ाईक से मिलकर उनके हिस्से की भूमि ऑनलाइन करवा रहे हैं. इस पर राजस्व कर्मचारी सीताराम बड़ाईक ने आरोपों को गलत और झूठा बताया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को नोटिस दिया गया था और कागजात दिखाने के बाद अंचलाधिकारी ने आवेदन खारिज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

