24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में अनाज लदे ट्रक को रोका, कागजात न होने पर एसडीएम को सौंपा

गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के गोदाम से अनाज लादकर जा रहे एक ट्रक को विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने गढ़वा समाहरणालय के पास रोक दिया.

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के गोदाम से अनाज लादकर जा रहे एक ट्रक को विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने गढ़वा समाहरणालय के पास रोक दिया। ट्रक पर लदे गेहूं और चावल के वैध कागजात नहीं दिखाये जाने पर उन्होंने तुरंत एसडीओ संजय कुमार को सूचित किया. एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से गोदाम से निकाला गया. अनाज गढ़वा के टंडवा ले जाया जा रहा है, जो संभावित कालाबाजारी हो सकती है. सूचना मिलने पर वे समाहरणालय के पास ट्रक को रोककर चालक से कागजात मांगे, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. गोदाम प्रबंधक से पुष्टि के बाद उन्होंने बताया कि यह अनाज दुलदुलवा के डीलर का था, इसलिए ट्रक को छोड़ दिया गया. हालांकि विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने सवाल उठाया कि यदि ट्रक वास्तव में दुलदुलवा जा रहा था, तो उसे सीधे वहां जाना चाहिए था, गढ़वा क्यों लाया गया. उन्होंने कहा कि चालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे, जो संदेह को और गहरा करता है. उन्होंने मामले की गंभीर जांच की मांग की और कहा कि ऐसे मामलों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel