Advertisement
पैशन प्रो बाइक नहीं मिली, तो नहीं ले गये बारात
नौ मई को पलामू के मायापुर से हुरदाग में आनी थी बारात वकालतन नोटिस के माध्यम से लड़का पक्ष को चेतावनी दी रंका : दहेज में पैशन प्रो मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर लड़का पक्ष नाराज हो गया और बारात ले जाने से इनकार कर दिया. शादी के लिये तिलक चार मई को ही चढ़ाया गया […]
नौ मई को पलामू के मायापुर से हुरदाग में आनी थी बारात
वकालतन नोटिस के माध्यम से लड़का पक्ष को चेतावनी दी
रंका : दहेज में पैशन प्रो मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर लड़का पक्ष नाराज हो गया और बारात ले जाने से इनकार कर दिया. शादी के लिये तिलक चार मई को ही चढ़ाया गया था़ नौ मई को बारात आनी थी. लड़की पक्षवाले बारात का इंतजार करते रहे़ दुल्हन भी शादी के लिये सजकर बैठी हुई थी़, लेकिन बारात ही नहीं आयी़ इसके कारण सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी़ मामला रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग गांव का है़
हुरदाग में बृहस्पति पासवान की पुत्री रेखा कुमारी की शादी पलामू जिला के रामगढ़ थाना के मायापुर निवासी नंद कुमार पासवान के पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ तय हुई थी. लड़की के पिता बृहस्पति पासवान के मुताबिक, वे चार मई को लड़का पक्ष के घर तिलक चढ़ाने गये थे.
वे अपने नाते-रिश्तेदार एवं गोत्र-परिवार के साथ आंगन में दहेज स्वरूप 75 हजार रुपये नकद, एक यामहा बाइक, 5000 रुपये का स्टील सेट बर्तन, 5000 के फूल सेट बर्तन, 4000 रुपये का कपड़ा व 8200 के अन्य सामान भी चढ़ाये. उन्होंने कहा कि लड़का पक्ष की ओर से तिलक चढ़ने के बाद 75 हजार रुपये के अलावा एक लाख रुपये और तथा यामहा के बदले पैशन प्रो बाइक की मांग की जाने लगी. विशेषकर लड़का पैशन प्रो मोटरसाइकिल लेने के लिये अड़ गया़ बात नहीं बनने पर दोनों पक्ष की ओर से काफी विवाद हुआ़
लड़की पक्ष की ओर लगन पत्री मांगने पर लड़का पक्ष ने लगन पत्री देने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष वाले तिलक में चढ़ाये गये यामहा बाइक को लेकर घर वापस आ गये. वृहस्पति पासवान के मुताबिक, लड़का पक्ष वालों ने उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज भी किया़ लेकिन इसके बाद भी उन्हें यह विश्वास नहीं था कि इस विवाद के कारण लड़का पक्ष के लोग बारात नहीं लेकर आयेंगे़ वे लोग नौ मई को बारात आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं आयी.
न्यायालय में मामला दर्ज कराया
बारात नहीं आने से लड़की पक्ष के लोग काफी आक्रोशित हैं. दूसरे दिन बुधवार को लड़की के पिता बृहस्पति पासवान ने अपने होने वाले दामाद जितेंद्र कुमार, उसकी मां उत्तम देवी, बहन चिंता देवी, बहनोई दीपक पासवान के खिलाफ वकालतन नोटिस भेजा है़
इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि लड़का पक्ष ने आठ मई की सुबह लड़की के घर आकर धमकी दी कि उनकी लड़की की शादी कहीं नहीं होने देंगे और एक लाख रुपये के बदले दो लाख रुपये लेकर रहेंगे और जो सामान और पैसा तिलक में चढ़ाया गया है, वह भी वापस नहीं करेंगे़ नोटिस में 10 दिनों के अंदर मामले का सुलह करने की चेतावनी दी गयी है़ नहीं करने पर गढ़वा व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement