Advertisement
विकास बाधित करनेवालों को सबक सिखायेंगे : भानु
सगमा : जब तक मैं जिंदा रहूंगा, तब तक भवनाथपुर विधानसभा की जनता के पीठ में धूल नहीं लगने दूंगा. विकास का पहिया चल चुका है, इसे जो भी बाधित करने की कोशिश करेगा, उसे मिट्टी के अंदर दफन कर दिया जायेगा. उक्त बातें विधायक भानुप्रताप शाही ने सगमा प्रखंड के घघरी गांव में पंचायत […]
सगमा : जब तक मैं जिंदा रहूंगा, तब तक भवनाथपुर विधानसभा की जनता के पीठ में धूल नहीं लगने दूंगा. विकास का पहिया चल चुका है, इसे जो भी बाधित करने की कोशिश करेगा, उसे मिट्टी के अंदर दफन कर दिया जायेगा.
उक्त बातें विधायक भानुप्रताप शाही ने सगमा प्रखंड के घघरी गांव में पंचायत भवन से धनेसश्वर यादव के घर तक 22 लाख की लगत से बनने वाले पीसीसी सड़क के शिलान्यास समारोह के दौरान कही़ उन्होंने कहा कि वे जब भी किसी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करते हैं, तो उनके विरोधी लोगों में भ्रम पैदा करने के लिए प्रचार करने में लग जाते हैं कि यह काम सरकार का है़ उन्होंने कहा कि वे यहां की समस्याओं को लगातार विधानसभा में उठाते हैं, तभी क्षेत्र में काम हो रहा है़ उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े झंडा लगा कर जाति व धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं, परंतु चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं. भानुप्रताप शाही हर समय आपके साथ खड़ा रहता है.
सगमा को प्रखंड का दर्जा उन्होंने दिलाया है,इसे सजाने-संवारने की जिम्मेवारी भी उनकी है़ इसके लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है़ सभा को जिप सदस्य नंदगोपाल यादव, मोरचा के कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव, अनुमंडल अध्यक्ष शैलेश चौबे, संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, राजू गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, घघरी मुखिया विनोद कुमार, दशरथ बैठा, धर्मजीत यादव आदि ने भी संबोधित किया़ इस मौके पर मोरचा के कार्यकर्ताओं में प्रदीप ठाकुर, रामाशीष यादव, धर्र्मेंद्र यादव, भरदुल चंद्रवंशी, राकेश चौबे, सोनू जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे़ समारोह की अध्यक्षता व संचालन मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement