Advertisement
अभिमान आया, तो नाश निश्चित है: पंडित विश्वकांताचार्य
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड में शिव मंदिर के पास श्रीराम पूजा समिति द्वारा आयोजित रामनवमी पूजा पर आयोजित रामकथा में वाराणसी से आये पंडित विश्वकांताचार्य महाराज ने गुरुवार की रात्रि रामकथा का प्रवचन करते हुए कहा कि संत तुलसीदास ने रामचरितमानस को जन-जन का ग्रंथ बना दिया़ जितनी सरलता से उन्होंने इसे लिखा […]
गढ़वा : शहर के चिनिया रोड में शिव मंदिर के पास श्रीराम पूजा समिति द्वारा आयोजित रामनवमी पूजा पर आयोजित रामकथा में वाराणसी से आये पंडित विश्वकांताचार्य महाराज ने गुरुवार की रात्रि रामकथा का प्रवचन करते हुए कहा कि संत तुलसीदास ने रामचरितमानस को जन-जन का ग्रंथ बना दिया़
जितनी सरलता से उन्होंने इसे लिखा है, वह भगवान राम की कृपा ही हो सकती है़ उन्होंने शिवचर्चा के विषय पर कहा कि चर्चा मनुष्य की होती है. भगवान की तो केवल कथा होती है़
उन्होंने कहा कि दुनिया में सभी के ऊपर शंका कर लो, लेकिन भगवान के ऊपर कभी शंका न करो़ अगर भगवान पर शंका किया हो, संसार आप पर शंका करने लगेगा और फिर इसका कोई निदान नहीं होगा़ उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने रूप, यौवन, धन, दौलत पर गुमान करना चाहिए, लेकिन अभिमान नहीं. अभिमान तो भगवान का आहार है़ जिस दिन व्यक्ति अभिमान किया, उसका नाश होना निश्चित है़
इस मौके पर वार्ड पार्षद सत्यवती देवी, संरक्षक पूरन तिवारी, विकास तिवारी, मिथिलेश दुबे, बउआ मिश्रा, राजकिशोर प्रसाद, अखिलेश तिवारी, अध्यक्ष राजन दुबे, सचिव अनुज सिंह, उपाध्यक्ष बालमुकुंद दुबे, शैलेश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विकास पाठक, आकाश यादव, आनंद कुमार मिश्रा, सुनील पांडेय, राहुल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement