Advertisement
प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष के आवास पर फायरिंग
चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात के निवासी प्रखंड 20सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह के आवास पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे गोली चलाये जाने की खबर है. गोली श्री सिंह के मकान के प्रथम तल्ले पर लक्ष्य कर दो फायर किये गये हैं. यद्यपि इसमें किसी […]
चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड सात के निवासी प्रखंड 20सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह के आवास पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे गोली चलाये जाने की खबर है. गोली श्री सिंह के मकान के प्रथम तल्ले पर लक्ष्य कर दो फायर किये गये हैं. यद्यपि इसमें किसी को कोई नुकसान हुआ है.
इस मामले में श्री सिंह की पत्नी नीलम देवी ने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मझिआंव थाना कांड संख्या 42/2017 दिनां 16 मार्च 2017 में सुरेंद्र सिंह के पुत्र गोल्डन सिंह व डायमंड सिंह, स्वर्गीय गोपाल सिंह के पुत्र सत्या सिंह व परशु सिंह के पुत्र विक्की सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनके खिलाफ भादवि की धारा 447, 448, 504, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. इस घटना के पीछे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है.
विदित हो कि गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना घटी थी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है. सूचना के बाद गढ़वा एसडीपीओ समीर कुमार तिर्की ने मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान बीस सूत्री उपाध्यक्ष के आवास के प्रथम तल से एक खोखा बरामद हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement