Advertisement
मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी करेंगे झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस. गोविंद उवि के मैदान में मुख्य समारोह गढ़वा : गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उवि के मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें पूर्वाह्न नौ बजे राज्य के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी झंडोत्तोलन करेंगे़ मुख्य समारोह में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी […]
गणतंत्र दिवस. गोविंद उवि के मैदान में मुख्य समारोह
गढ़वा : गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उवि के मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें पूर्वाह्न नौ बजे राज्य के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी झंडोत्तोलन करेंगे़ मुख्य समारोह में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों व विद्यालय की ओर से झांकियां निकाली जायेगी तथा पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा़ अपराह्न दो बजे बालिका उवि के मैदान में प्रशासन एकादस बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच तथा संध्या में 6.30 बजे स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़
इसके अलावा समाहरणालय में पूर्वाह्न 10 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा़ इसके अलावा रामासाहू आर्यवैदिक उवि में 10.20 बजे एवं गोविंद उवि में 10.15 बजे विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, गढ़वा नगर परिषद कार्यालय पर पूर्वाह्ण 11.10 बजे, कृषि उत्पादन बाजार समिति कार्यालय में एसडीओ राकेश कुमार, गढ़वा थाना में पूर्वाह्न आठ बजे थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे़
इसके अलावा सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में शासी-निकाय महामंत्री युगल किशोर पांडेय, यासीन मिल्लत कॉलेज में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य, इंदिरा सिंह बीएड कॉलेज में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह 10.20 बजे, बीपी डीएवी विद्यालय में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह नौ बजे, आरकेवीएस संस्थान में पूर्वाह्न 11 बजे व आरके पब्लिक स्कूल में 8.15 बजे संस्थापक राजकुमार पांडेय, ब्राइट फ्यूचर स्कूल में डॉ यासीन अंसारी 7.50 बजे, गढ़वा महिला महाविद्यालय में प्राचार्य पुरुषोत्तम उपाध्याय 8.15 बजे, डीएवी मवि में नगरपरिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी10.50 बजे, डीएवी मॉडल स्कूल में समाजसेवी नंदकुमार गुप्ता आठ बजे, इंडियन पब्लिक स्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता केसरी 7.40 बजे, वार्ड नंबर 10 में पार्षद अनिता देवी द्वारा 8.35 बजे, ज्ञानआश्रम पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ रमेश चंचल द्वारा 10.30 बजे, एसएन इंटरनैशनल स्कूल में विवेकानंद उपाध्याय द्वारा नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.
इसके अलावा जिला शिक्षा निकेतन स्कूल में निदेशक अनिल विश्वकर्मा द्वारा 7.40 बजे, सीपी मेमोरियल स्कूल में अधिवक्ता सतीश कुमार मिश्रा द्वारा 8.05 बजे, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में नगरपरिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी आठ बजे, एआरडी स्कूल में अलखनाथ पांडेय द्वारा 9.15 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा़
इसी तरह आजसू छात्र संघ कार्यालय में 10.15 बजे, लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम कार्यालय में अध्यक्ष अनिल कुमार विश्वकर्मा द्वारा 11.05 बजे, भाजपा के नगरमंडल कार्यालय में अध्यक्ष चंदन जायसवाल द्वारा 11.55 बजे, जायंटस ग्रुप कार्यालय में अध्यक्ष मनोज केसरी 11.20 बजे, जायंट्स सहेली कार्यालय में अध्यक्ष संगीता प्रकाश 11.25 बजे, दस्तावेज नवीस संघ कार्यालय में अध्यक्ष जगेश्वर प्रसाद यादव द्वारा 10 बजे, लायंस ग्रीन कार्यालय में अध्यक्ष अमित कुमार 10.05 बजे तथा आजसू कार्यालय में सचिव इस्तेयाक रजा 11.15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे़ 10.30 बजे झाविमो के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे,10 बजे आरसेटी कार्यालय पर निदेशक कमल नयन झंडोत्तोलन करेंगे़ एडीएम पब्लिक स्कूल टंडवा में विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी झंडोत्तोलन करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement