Advertisement
सरकार किसानों से जमीन छीन रही है : सुषमा मेहता
समाहरणालय परिसर में भाकपा माले का धरना गढ़वा : रघुवर हटाओ जमीन बचाओ मोदी हटाओ रोटी बचाओ जन अभियान के तहत मंगलवार को माले के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया गया. इसके पूर्व गोविंद प्लस उवि के मैदान से रैली निकाली गयी, जो समाहरणालय उपायुक्त कार्यालय पर जाकर महाधरना में बदल गयी़ […]
समाहरणालय परिसर में भाकपा माले का धरना
गढ़वा : रघुवर हटाओ जमीन बचाओ मोदी हटाओ रोटी बचाओ जन अभियान के तहत मंगलवार को माले के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया गया. इसके पूर्व गोविंद प्लस उवि के मैदान से रैली निकाली गयी, जो समाहरणालय उपायुक्त कार्यालय पर जाकर महाधरना में बदल गयी़ रैली में माले के लोगों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी़ महाधरना को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राज्य कमेटी सदस्य सुषमा मेहता ने कहा कि मोदी व रघुवर राज में किसानो से जमीन नौजवानो से रोजगार और नोटबंदी कर आमजनो से उनकी गाढ़ी कमाई छिननने का काम किया है़ यह सरकार महेनतकश से सबकुछ छीन लेने पर उतारू है़ गरीबों से लूट कर कॉरपोरेट घराने की जेब भरने का काम सरकार कर रही है़
उन्होंने कहा कि आज वक्त की जरूरत है कि इस लुटेरी मोदी-रघुवर सरकार को जनसंघर्षों के बल पर उखाड़ फेंकने की जरूरत है़ महाधरना को माले के जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य कालीचरण मेहता, किशोर कुमार, कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमुनी गुप्ता, राजू विश्वकर्मा, इंसाफ मंच के जिला सचिव इम्तेयाज अंसारी, जनसंग्राम मोर्चा के युगल पाल, अशोक पाल, आदिम जनजाति परिषद के सुरेंद्र परहिया, गोपाल राम, सूर्यदेव चौधरी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये़ कार्यक्रम की अध्यक्षता माले के अख्तर अंसारी एवं संचालन जनसंग्राम मोर्चा के अशोक पाल ने किया़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement