22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप उपाध्यक्ष के खिलाफ वारंट

बैंक द्वारा लिया था ऋण, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्गत किया आदेश 24 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट, 22 को दिया गया नोटिस गढ़वा : जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी राकेश कुमार की अदालत ने विभिन्न बैंक के 24 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी व 22 के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है़ इस […]

बैंक द्वारा लिया था ऋण, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्गत किया आदेश 24 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट, 22 को दिया गया नोटिस
गढ़वा : जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी राकेश कुमार की अदालत ने विभिन्न बैंक के 24 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी व 22 के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है़ इस मामले में संबंधित थाना प्रभारियों को गिरफ्तार करने को लेकर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी है़
.
जिनके विरुद्ध वारंट : गढ़वा जिला परिषद की उपाध्यक्ष रेखा चौबे व उनके पति राकेश कुमार चौबे, मड़वनिया के जितेंद्र कुमार सिंह, नगरऊंटारी के धर्मेंद्र प्रताप देव, करूई के अभिमन्यु सिंह, दुलदुलवा के भीखम चंद्रवंशी, उसकाकला नगरऊंटारी के अनुपम कुमार चतुर्वेदी, गिद्धि रमना के धर्मेंद्र पांडेय, सुभाष कुंवर व राजदेव पांडेय, कदवा के भिखारी साह, डंडई के सुमित कुमार, गिद्धि के सुभाष कुंवर, खजुरी भंडरिया के विजय राम के नाम दो वारंट, हासनदाग के संजय कुमार चौबे, धोबनी धुरकी के चंद्रवंती देवी, गिद्धि के राजदेव पांडेय, करमडीह गढ़वा के सुनील कुमार महतो, कल्याणपुर के नसीमा बीबी, चिनिया के रामविलास यादव, ओबरा के अरुण मेहता, करूई के प्रदीप कुमार सिंह तथा गिद्धि के धर्मेंद्र कुमार पांडेय का नाम शामिल है़
जिनको नोटिस दिया गया है : पीपरकला गढ़वा के नवनीत कुमार सिंह, टेढ़ीहैरया के सनाउल्लाह अंसारी, सारंग के रमेश साह, पड़ुआ के
सत्येंद्र पांडेय, बोदरा के उमेदा सिंह, सोहबरिया के विशुनधारी चौधरी, पथलाही के संतोष यादव, रपुरा के अक्षय कुमार सिंह, विश्रामपुर के राजेंद्र यादव, गिद्धि के विरेंद्र पांडेय,
करमडीह के सुनील मेहता, बगौंधा के दिलीप कुमार सिंह, पचफेड़ी के यीसुफ शेख, गुरदी के ईशराइलअंसारी, डंडई के रामप्यारे सिंह, मेढ़नाकला के जनेश्वर राम,गोंदा के मानिक यादव, मधेया के रामरेखा राम, कल्याणपुर के सुदीन अंसारी,उड़सुगी के राजेश भुइयां व सोनवा उरइन का नाम शामिल है. उपरोक्त लोगों पर विभिन्न बैंकों का 1.61 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें