Advertisement
नवपदस्थापित राजस्वकर्मी को मिला प्रभार
अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने की समीक्षा बैठक गढ़वा. अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने मंगलवार को गढ़वा अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षक के साथ बैठक की़ बैठक में नये योगदान देनेवाले राजस्व कर्मचारियों के बीच हल्का का प्रभार दिया गया़ इसमें राजस्व कर्मचारी नथूनी राम को हल्का नंबर एक, नौ एवं 10, […]
अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने की समीक्षा बैठक
गढ़वा. अंचल पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने मंगलवार को गढ़वा अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षक के साथ बैठक की़ बैठक में नये योगदान देनेवाले राजस्व कर्मचारियों के बीच हल्का का प्रभार दिया गया़ इसमें राजस्व कर्मचारी नथूनी राम को हल्का नंबर एक, नौ एवं 10, चंद्रकांत राय को हल्का नंबर तीन एवं चार, अरुण कुमार को पांच व छह तथा राजेंद्र यादव को हल्का नंबर सात, आठ व दो का प्रभार दिया गया़ बैठक के दौरान सभी ने अपने-अपने हल्का का प्रभार ग्रहण भी कर लिया़ बैठक में ऑन लाइन भूमि सुधार से संबंधित प्राप्त आवेदनों को सत्यापित कर 16 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये़
सीओ श्री कामती ने कहा कि इसके बाद राज्य की ओर से प्राप्त निर्देश के पश्चात सबों की ऑन लाइन इंट्री शुरू की जायेगी़ सुखाड़ राहत की राशि से वंचित व छूटे लोगों को जोड़ने के निर्देश दिये गये़ उन्होंने कहा कि इसमें सुधार कर राशि लाभुक के खाते में भेजने को कहा गया़ इसी तरह धान निबंधन से संबंधित लंबित मामले को पूरा करने के निर्देश दिये गये़ इसके अलावा अतिक्रमण हटाने से संबंधित आवेदन के आलोक में कारवाई करने पर चर्चा की गयी़ इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा अंचल निरीक्षक संतोष शुक्ला भी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement